नाइजीरिया के दो गांवों पर बोको हराम के हमले, 30 की मौत

Sunday, Feb 14, 2016 - 08:55 AM (IST)

कानो (नाइजीरिया):उत्तरी नाइजीरिया के दो गांवों में बोको हराम के हालिया हमलों में कम से कम 30 लोग मारे गए हैं । हमलों में मारे गए लोगों की जानकारी देते हुए सतर्कता समिति के सदस्यों ने एक बार फिर राष्ट्रपति मुहम्मदू बुहारी के उस दावे पर सवाल उठाया है, जिसमें कहा गया था कि नाइजीरिया ने जिहादी समूह को बहुत हद तक हरा दिया है ।

बोको हराम इस्लामी चरमपंथियों के खिलाफ लड़ाई में सेना की मदद कर रहे एक स्थानीय सतर्कता समिति सदस्य मुस्तफा करीमबे ने कल कहा कि बंदूकों और चाकुओं से लैस हमलावरों ने बाइकों और वैनों में सवार होकर शुक्रवार और कल याक्षरी एवं काचिफा नामक सुदूर गांवों पर हमला बोला । करीमबे ने कहा, ‘‘हमलावरों ने शुक्रवार रात और कल सुबह दो गांवों पर दो अलग-अलग हमले बोलकर 30 लोगों की हत्या कर दी ।’’ करीमबे ने यह भी बताया कि हमलावरों ने लूटपाट भी की और मवेशियों को भी ले गए । 

Advertising