आर्मेनिया: विरोध प्रदर्शन तेज करने के प्रोत्साहित कर रहे पशिनयान

Sunday, Apr 29, 2018 - 12:10 PM (IST)

येरेवनः आर्मेनिया देश में विपक्षी नेता निकोल पशिनयान एक मई को राजधानी येरेवन में विरोध प्रदर्शनों को फिर से तेज करने के लिए समर्थकों को प्रोत्साहित कर रहे हैं। एक मई को संसद नए अंतरिम प्रधानमंत्री चुनेगी। इस बीच पशिनयान ने कहा इस पद के लिए कानूनी तौर पर केवल वही उपयुक्त हैं। वह हालांकि सत्तारूढ दल के सदस्य नहीं हैं। जिसका संसद में बहुमत है। 

आर्मेनिया के राजनेताओं ने अंतरिम प्रधानमंत्री चुन लिए जाने के बाद आकस्मित संसदीय चुनाव कराने पर भी बातचीत की है। रूस के निकट सहयोगी आर्मेनिया में पिछले दो सप्ताह से राजनीतिक संकट गहराया हुआ है। सरकार विरोधी प्रदर्शनों के पश्चात प्रधानमंत्री सर्कसियान ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। 

पशिनयान ने कहा मैं आर्मेनिया के नागरिकों से एक मई के दिन सुबह सड़कों पर उतरने की अपील करता हूं जिससे नैशनल एसेंबली सहित शहर की सभी सड़कों और चौकों पर जनसैलाब उमड़ आए। देश के दूसरे बड़े शहर ग्युमरी में शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन के दौरान दस हजार से अधिक लोग एकत्रित हुए थे।

Tanuja

Advertising