मैटरिनटी लीव के बाद काम पर वापस लौटीं न्यूजीलैंड की PM

Thursday, Aug 02, 2018 - 04:21 PM (IST)

वेलिंगटनः न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा आर्डेन अपने छह सप्ताह के मातृत्व अवकाश के बाद वापस लौट आयी हैं। पद पर रहते हुए मातृत्व सुख पाने वाली वह दुनिया की दूसरी शीर्ष नेता हैं। 38 वर्षीय प्रधानमंत्री इस सप्ताहांत तक ऑकलैंड स्थित अपने घर से काम करेंगी। इसके बाद ही वह राजधानी वेलिंगटन लौटेंगी।

पिछले सप्ताहांत पर जेसिंडा ने फेसबुक संदेश में कहा कि परिवार मजे में है बहुत, बहुत अच्छे हैं.. हालांकि अभी तक हमारे पास दिनचर्या जैसा बताने को कुछ भी नहीं है। अपनी बेटी नेवे को पालने में झुलाते हुए उन्होंने कहा कि हां, जिन्दगी पहले से कुछ अलग होगी। 

टेलीविजन शो के होस्ट और जेसिंडा आर्डेन के पार्टनर क्लार्क गेफोर्ड ने बेटी की देखभाल के लिए नौकरी छोडऩे और घर में रहने का फैसला लिया है। प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए मातृत्व सुख पाने वाली पहली नेता पाकिस्तान की प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो थीं। उन्होंने 1990 में प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए अपनी बेटी को जन्म दिया था।

Isha

Advertising