क्राइस्टचर्च मस्जिद हमला: इमाम बोले, न्यूजीलैंड का दिल टूटा है लेकिन देश नहीं

Friday, Mar 22, 2019 - 02:04 PM (IST)

क्राइस्टचर्चः क्राइस्टचर्च में अल नूर मस्जिद के इमाम ने शुक्रवार को कहा कि न्यूजीलैंड की दो मस्जिदों पर हुए भयानक हमले ने देशवासियों का दिल भले ही तोड़ दिया है लेकिन उनका हौसला नहीं टूटा है। क्राइस्टचर्च में अल नूर समेत दो मस्जिदों पर हुए हमले के पीड़ितों के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए शुक्रवार को अजान का सीधा प्रसारण किया गया। देश भर के लोगों ने टीवी पर दोपहर डेढ़ बजे अजान का सीधा प्रसारण देखा। इसके बाद दो मिनट का मौन रखा गया। इस दौरान न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न समेत हजारों लोग अल नूर मस्जिद के सामने हैगले पार्क में एकत्र हुए। अल नूर मस्जिद के इमाम गमला फाउदा ने न्यूजीलैंडवासियों का उनके सहयोग के लिए धन्यवाद किया।

इमाम ने कहा कि यह आतंकवादी अपनी दुष्ट विचारधारा से हमारे देश को तोड़ना चाहता था लेकिन हमने दिखाया है कि न्यूजीलैंड को तोड़ा नहीं जा सकता। उन्होंने हैगले पार्क में मौजूद करीब 20000 लोगों की भीड़ के बीच कहा कि हमारा दिल टूटा है लेकिन हम नहीं टूटे। हम जीवित हैं। हम साथ हैं। हम किसी को हमें अलग नहीं करने देंगे। अर्डर्न ने कहा कि न्यूजीलैंड इस शोक में आपके साथ है। गौरतलब है कि गत शुक्रवार को दो क्राइस्टचर्च की दो मस्जिदों में की गई गोलीबारी में 50 लोगों की मौत हो गई थी। हमलावर आस्ट्रेलियाई नागरिक है जिसे हमले के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था।

Seema Sharma

Advertising