न्यूजीलैंड का पासपोर्ट बिक्री के लिए नहीं: प्रधानमंत्री

Thursday, Jan 26, 2017 - 05:42 PM (IST)

वेलिंगटन:न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री बिल इंग्लिश ने आज कहा कि उनके देश का पासपोर्ट बिक्री के लिए नहीं है।

इंग्लिश ने ये बयान तब दिया जब एेसी खबरें आ रही हैं कि पासपोर्ट के लिए जरूरी योग्यता नहीं होने के बावजूद अमरीकी कारोबारी पीटर थील को न्यूजीलैंड का पासपोर्ट दे दिया गया।थील की नागरिकता पर विवाद उन खबरों के बाद उठा जिनमें बताया गया कि अमरीका के अमीर कारोबारी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शासन में हालात बुरी तरह बिगड़ने पर इस दक्षिण-प्रशांत राष्ट्र को ‘‘पनाहगाह’’ के तौर पर देख रहे है।   


सरकार ने इस हफ्ते स्वीकार किया कि जर्मनी में पैदा हुए अरबपति कारोबारी थील को जून 2011 में नागरिकता दी गई थी।आधिकारिक क्राइस्टचर्च भूकंप आपदा फंड में दस लाख न्यूजीलैंड डॉलर 7.3 लाख अमरीकी डॉलर का दान देने के दो महीने के अंदर ही थील को नागरिकता दे दी गई थी।इंग्लिश ने माना कि थील जरूरी योग्यता पूरी नहीं करते थे लेकिन विशेष परिस्थितियों की वजह से उन्हें नागरिकता दी गई।उन्होंने उन विशेष परिस्थितियों के बारे में खुलासा करने से हालांकि इंकार कर दिया जिसके तहत थील को नागरिकता दी गई।उन्होंने उन खबरों को भी ‘‘हास्यास्पद’’बता कर खारिज कर दिया जिसमें कहा गया था कि न्यूजीलैंड ने अपनी नागरिकता थील को बेच दी।

Advertising