ये मंत्री पहली डिलीवरी के लिए साइकिल चला कर पहुंचीं अस्पताल, तस्वीरें वायरल

Monday, Aug 20, 2018 - 10:59 AM (IST)

वेलिंगटनः न्यूज़ीलैंड की महिला मंत्री पूरी दुनिया की महिलाओं और मंत्रियों के लिए एक अनोखी मिसाल कायम की है।  न्यूज़ीलैंड की उप यातायात मंत्री जूली जेन्टर (38)अपने पहले बच्चे को जन्म देने के लिए खुद साइकिल चला कर अस्पताल पहुंचीं। ग्रीन पार्टी की जूली जेन्टर 42 सप्ताह यानी 9 महीने के गर्भ से हैं । उनका कहना है कि उन्होंने साइकिल पर जाने का फ़ैसला किया क्योंकि कार में लोगों के लिए अधिक जगह नहीं थी। उन्होंने अपने पति के साथ अपनी तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की और लिखा, "रविवार की ख़ूबसूरत सुबह। "

इसी साल जून में प्रधानमंत्री जैसिन्दा आर्डर्न विश्व की दूसरी ऐसी महिला बनीं थीं जिन्होंने प्रधानमंत्री के तौर पर अपने कार्यकाल के दौरान बच्चे को जन्म दिया था।  उन्होंने और जूली जेन्टर ने अपने बच्चे के जन्म के लिए ऑकलैंड सिटी सरकारी अस्पताल को चुना। जेन्टर साइकिलिंग के प्रति अपने प्रेम के लिए भी जानी जातीहैं।  जूली जेन्टर ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, "हमें शुभकामनाएं दीजिए।  मैं और मेरे पति ने साइकिल को चुना क्योंकि कार में सभी के लिए जगह नहीं थी. लकिन इस कारण मैं अच्छे मूड में रही। "


 उनका कहना है कि इलेक्ट्रिक साइकिल पर उनकी सवारी ढलान से उतरने जैसी रही।वो कहती हैं, "शायद मुझे बीते हफ्तों में और साइकिल चलानी चाहिए थी ताकि बच्चा पैदा होने में आसानी हो।" अमरीका में पैदा हुई जेन्टर ने अपनी गर्भवती होने की घोषणा भी इंस्टाग्राम पर ही की थी।उन्होंने लिखा था, "हमें अपनी साइकिल पर और एक सीट लगवाने की ज़रूरत ।"जूली जेन्टर अपने बच्चे के लिए 3महीने की मैटर्निटी लीव लेने वाली हैं। जेन्टर अब उन महिला नेताओं में शामिल हो गई हैं जो अपने कार्यकाल के दौरान बच्चे को जन्म देने वाली हैं।

 न्यूज़ीलैंड में 1970 में पहली बार एक महिला सांसद ने अपने कार्यकाल के दौरान बच्चे को जन्म दिया था। 983 में एक और महिला नेता काम के दौरान बच्चे को दूध पिलाने के लिए सुर्खियों में आई थीं। ऑस्ट्रेलिया ने 2016 में अपने नियमों में बदलाव कर महिला नेताओं को हाऊस ऑफ़ रिप्रेज़ेन्टेटिव्स में अपने काम के दौरान बच्चे को दूध पिलाने की इजाज़त दी थी। हाल के सालों में यूरोपीय यूनियन में इटली और स्वीडन की महिला सदस्य अपने बच्चे को गोद में लिए मतदान करने के लिए सुर्खियों में आई थीं। 

Tanuja

Advertising