न्यूजीलैंड दस्तावेजों में हुआ खुलासा, ब्रिटेन महारानी की हुई थी हत्या की कोशिश

Thursday, Mar 01, 2018 - 06:12 PM (IST)

वेलिंगटनः  न्यूजीलैंड की खुफिया एजेंसी के दस्तावेज से आज खुलासा हुआ है कि साल 1981 में जब ब्रिटेन की महारानी न्यूजीलैंड के दौरे पर आई हुई थीं तब मानसिक रूप से परेशान चल रहे एक किशोर ने उनकी हत्या की कोशिश की थी। पुलिस ने इस घटना पर पर्दा डाल दिया था। न्यूजीलैंड की खुफिया एजेंसी ‘सिक्योरिटी इंटेलिजेंस र्सिवस’ (एसआईएस) ने खुलासा किया है कि क्रिस्टोफर लेविस ने दुनेदिन शहर में महारानी की कार की तरफ एक गोली चलाई थी।  इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ था। 

पुलिस ने कथित तौर पर शाही सुरक्षा में शामिल पार्टी को गोली की आवाज को लेकर आश्वस्त किया था कि यह पटाखा फूटने की आवाज है। 17 वर्षीय लेविस को पुलिस ने कुछ समय बाद ही सशस्त्र डकैती के मामले में गिरफ्तार कर लिया था। एसआईएस के इस दस्तावेज का खुलासा मीडिया द्वारा किए गए आग्रह के बाद हुआ है।
 

Advertising