कोरोना: न्यूयार्क के गर्वनर के भाई भी हुए संक्रमण के शिकार

Tuesday, Mar 31, 2020 - 10:11 PM (IST)

न्यूयार्क: न्यूयार्क के गर्वनर के भाई क्रिस्टोफर भी कोरोना वायरस के संक्रमण का शिकार हुए हैंं। क्रिस्टोफर एक टीवी न्यूज एंकर हैं। न्यूयॉर्क में अस्पतालों में कोरोना वायरस के मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच डॉक्टर शमित पटेल ने बताया कि वे अगले कुछ दिन में पैदा होने वाले खराब हालात का सामना करने की तैयारी कर रहे हैं। हालांकि उन्हें उम्मीद हैं कि ऐसी स्थिति ना आन पड़े कि उन्हें चुनना पड़े कि किस कोरोना वायरस रोगी का इलाज पहले किया जाना चाहिए।

महज 10 दिन पहले मैनहट्टन के प्रमुख अस्पताल बेथ इस्राइल में 46 वर्षीय पटेल के केवल 50 प्रतिशत रोगी कोविड-19 से ग्रस्त थे। उन्होंने कहा,‘अभी तक तो हम क्षमता से अधिक बोझ का सामना नहीं कर रहे, लेकिन हम इस स्थिति की भी तैयारी कर रहे हैं।' पटेल को लगता है कि अस्पताल ने इसके लिए भलीभांति तैयारी कर ली है। उन्होंने कहा,‘जिस रफ्तार से मैं कोरोना वायरस के रोगियों को बढ़ते देख रहा हूं, उससे लगता है कि इस सप्ताह के अंत से लेकर अगले सप्ताह तक किसी वक्त तक रोगियों की संख्या चरम पर पहुंच सकती है।' 

shukdev

Advertising