ब्रिटेन में सांसदों के लिए नए नियमों की घोषणा

Friday, Mar 17, 2017 - 01:39 PM (IST)

लंदन: फ्रांस में हुए राष्ट्रपति चुनाव के दौरान सामने आए घोटाले को देखते हुए लंदन में नए नियमों की घोषणा की गई है। इन नए नियमों के तहत ब्रिटेन के नए सांसद अब अपनी पत्नी, रिश्तेदारों या व्यापारिक सहयोगियों को नौकरी पर नहीं रख सकेंगे।


इंडिपेंडेंट पार्लियामेंट्री स्टैंडर्ड अथॉरिटी (आईपीएसए) ने सांसदों के खर्चों के लिए एक संशोधित नियम पुस्तिका में बदलाव का उल्लेख किया। कोई भी कर्मचारी, जो सांसद के साथ काम करने के दौरान रिश्ते को शुरू करता है, उसका एग्रीमेंट दो साल के बाद खत्म हो जाएगा। ये नियम अगले आम चुनाव से शुरू होंगे, जो वर्तमान में 2020 में होने निर्धारित हैं।


आईपीएसए के प्रमुख रूथ इवांस ने कहा कि हमारा मानना है कि दलों के साथ जुड़े लोगों की नियुक्ति आधुनिक रोजगार की प्रैक्टिस से बाहर की बात है। गौरतलब है कि ब्रिटिश संसद में लगभग 650 सांसदों में से 150 यानी एक चौथाई से अधिक सांसदों ने परिवार के सदस्यों को नियुक्त किया हुआ है।

Advertising