चीन की कमान 7 नेताओं के हाथ, CPC ने किया नामों का एेलान

Thursday, Oct 26, 2017 - 10:22 AM (IST)

बीजिंगः चीन सरकार को चलाने के लिए सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी (CPC) ने नए नेतृत्व  की घोषणा की जिसमें चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को जहां दूसरी बार CPC का प्रमुख चुना गया है, वहीं पोलित ब्यूरो स्टैंडिंग कमेटी (PBSC) में कई पुराने लोगों को जगह दी गई ।

5 साल में एक बार होने वाली CPC की कांग्रेस में नए नेतृत्व को लेकर कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिला है।  इससे सत्ता में शी जिनपिंग की पकड़ और मजबूत हो गई है। अब वह न सिर्फ अगले पांच साल तक राष्ट्रपति बने रहेंगे, बल्कि उसके बाद भी सत्ता में काबिज रहेंगे।

CPC की 7 सदस्यीय पोलित ब्यूरो स्टैंडिंग कमेटी (PBSC) में शी जिनपिंग के अलावा चीन के प्रधानमंत्री ली केचियांग (62), ली झांशु (67), उपप्रधानमंत्री वांग यांग (62), कम्युनिस्ट पार्टी के प्रमुख सिद्धांतकार वांग हनिंग (62), पार्टी के संगठन विभाग के प्रमुख झाओ लेजी (60) और शंघाई पार्टी प्रमुख हान झोंग (63) जगह मिली है।

  

Advertising