ट्रंप ने भारतीय मूल के अमेरिकी वकील को दी अहम जिम्मेदारी, दिया ये पद

Wednesday, Jul 04, 2018 - 02:11 PM (IST)

वाशिंगटनः व्हाइट हाउस के शीर्ष वकील भारतीय मूल के अमरीकी उत्तम ढिल्लों को ड्रग एनफोर्समेंट एजेंसी का नया प्रमुख नियुक्त किया गया है। यह संस्था अमेरिका में मादक पदार्थों की तस्करी एवं इसके इस्तेमाल के खिलाफ कार्य करती है।  ढिल्लों ने रॉबर्ट पैटरसन का स्थान लिया है। 30 साल की सेवा के बाद पैटरसन सेवानिवृत्त हुए हैं। ढिल्लों ने व्हाइट हाउस में उप वकील एवं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के उप सहायक के तौर पर काम किया है। उन्होंने कल ड्रग एनफोर्समेंट एजेंसी के कार्यवाहक निदेशक का पदभार संभाला।

अटॉर्नी जनरल जेफ सेशंस ने उनकी नियुक्ति की घोषणा करते हुए कहा  हर नौवें मिनट में अत्यधिक मात्रा में मादक पदार्थ के सेवन से एक अमेरिकी नागरिक मर रहा है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि हमलोग अपने इतिहास में सबसे घातक मादक पदार्थ महामारी के दौर से गुजर रहे हैं। सेशंस ने कहा कि इस संकट के खिलाफ लड़ाई में ड्रग एनफोर्समेंट एडमिनिस्ट्रेशन का कार्य अहम हो जाता है और वह एवं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प इसे एक मजबूत नेतृत्व देने के लिये प्रतिबद्ध हैं, जिसका वह हकदार है।       
 

Isha

Advertising