हार्वे की तबाही के बीच ह्यूस्टन में फिर से बाढ़ आने की आशंका

Monday, Sep 04, 2017 - 02:59 PM (IST)

ह्यूस्टन: तूफान से तबाह हो चुके ह्यूस्टन के कई हिस्सों में अधिकारी घर-घर जाकर लोगों को फिर से बाढ़ आने की चेतावनी दे रहे हैं, जबकि पास के एक शहर में खराब हुए पेयजल प्रणाली की सेवा बहाल करने में मुश्किल आ रही है और अधिकारी खराब पड़े रासायनिक संयंत्र पर नजर रख रहे हैं जिसमें पहले से ही विस्फोट शुरू हो गया है।
नौ दिन पहले आया हार्वे तूफान अब टेक्सास से दूर जा चुका है और पश्चिम ह्यूस्टन के इलाकों में तूफान के चलते बारिश नहीं होगी, लेकिन वहां जलाशयों से नियंत्रित मात्रा में पानी छोड़ा जा सकता है। बचावकर्मी लोगों से अपील कर रहे हैं और कुछ इलाकों में बिजली की आपूर्ति भी बंद कर दी गई है।
इलाके के अधिकतर घरों में पानी भर गया है। इलाके के महापौर सिल्वेस्टर टर्नर ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया,‘‘जिन लोगों के घरों में पानी भर गया है, मैं उन सभी से अपील करता हूं कि कृपया वहां से निकल जाएं। यह आवश्यक है, क्योंकि जिन लोगों ने वहीं रहने का निश्चय किया है उनके लिए यह घातक है।’’ बहरहाल ब्यूमॉन्ट में अधिकारी अपने पेयजल आपूर्ति संयंत्र की मरम्मत का काम कर रहे हैं।
  

Advertising