पाकिस्तान में सामने आए कोरोना के 1841 नए मामले, 32 लोगों की हुई मौत

Saturday, Jul 24, 2021 - 01:46 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पाकिस्तान में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के दैनिक मामलों और मृत्यु दर में गिरावट दर्ज की गई। पाकिस्तान में कोरोना की पॉजिटिविटी दर गिरकर 4.89 प्रतिशत हो गई है। पाकिस्तान में इस अवधि में कम से कम 37,636 लोगों की कोरोना की जांच की गई जिनमें से 1,841 लोग संक्रमित पाए गए। देश में अब तक 9,24,782 लोग बीमारी से ठीक हो चुके है और आज सुबह तक देश में सक्रिय मामले 54,122 रह गए हैं।

सिंध में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 363,101, पंजाब में 352,153, बलूचिस्तान में 29,451, खैबर पख्तूनख्वा में 141,495, पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 22,685 और गिलगित-बाल्टिस्तान में 7,639 हो गई है।

 

Hitesh

Advertising