6 लोगों को अनोखे अंदाज में मिली कनाडा की नागरिकता, Video Viral

Thursday, Oct 11, 2018 - 06:07 PM (IST)

टोरंटोः कनाडा में नागरिकता पाने के लिए लोगों ने अनूठी जगह को चुना। यहां  के टोरंटो में 1 हजार फीट की ऊंचाई से पोज देने के बाद 6 लोगों को कनाडा की नागरिकता दी गई। इमारत के शिखर पर कनाडा के अप्रवासी मामलों के मंत्री अहमद हुसैन ने  ऐसा कारनामा करने वाले लोगों को नागरिकता की शपथ दिलाई। कनाडा के टोरंटो में कुछ दिन पहले 1815 फीट (535 मीटर) ऊंचे टावर के 1 हजार फीट (300 मीटर) यानी 116वीं मंजिल की ऊंचाई से पोज देने के बाद अलग-अलग देशों के छह लोगों को अनूठे अंदाज में कनाडा की नागरिकता दी गई।
इन लोगों ने इस अनूठे अंदाज में नागरिकता मिलने पर काफी खुशी जाताई और कहा कि अपने आप में ये अनोखा अनुभव है। इस टावर को 'एजवाक' नाम से जाना जाता है। सुरक्षा के लिहाज सेे लोगों को केबल का सहारा दिया गया था। कनाडा दूसरे देशों के लोगों को पैसे के बदले नागरिकता देता है। 2017 में कनाडा ने 2.70 लाख अप्रवासियों को अपने यहां बसाया है, पिछले साल ही ढाई लाख लोगों को यहां की नागरिकता दी गई थी।

Tanuja

Advertising