ऑस्ट्रेलिया के नए प्रधानमंत्री ने की अपने मंत्रिमंडल की घोषणा

Sunday, Aug 26, 2018 - 05:26 PM (IST)

 कैनबराः ऑस्ट्रेलिया के नए प्रधानमंत्री ने आज अपने मंत्रिमंडल की घोषणा की और सत्ता संघर्ष में अपना विरोध करने वाले नेताओं को दंडित नहीं किया। दरअसल, कंजरवेटिव गठबंधन सरकार को मई में होने वाले चुनाव से पहले एक संयुक्त मोर्चा के तौर पर खुद को पेश करने की जरूरत है।

प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरीसन ने अपने प्रतिद्वंद्वी पीटर डटन के खिलाफ शुक्रवार को सांसदों का समर्थन हासिल किया था। मॉरीसन अपने पूर्वाधिकारी मैलकम टर्नबुल के प्रति निष्ठावान रहे हैं। दरअसल, टर्नबुल से डटन ने सत्तारूढ़ लिबरल पार्टी के सांसदों का समर्थन साबित करने की मांग की थी।

इस पर, टर्नबुल ने इस्तीफा दे दिया था।   मॉरीसन ने डटन को गृह मंत्रालय का पद भार लौटा दिया है, जो वह टर्नबुल सरकार के तहत भी संभाल रहे थे। डॉटन सर्मिथत एम कॉरमैन को वित्त मंत्री के पद पर बरकरार रखा गया है। हालांकि, आस्ट्रेलिया की प्रथम विदेश मंत्री जूली बिशप ने आज सुबह कैबिनेट छोडऩे की घोषणा की थी। बिशप की जगह माराइज पायने को विदेश मंत्री बनाया जाएगा।  
 

Tanuja

Advertising