नेतन्याहू 14 जनवरी से भारत की चार 4 दिवसीय यात्रा पर

Thursday, Nov 23, 2017 - 10:21 PM (IST)

यरूशलम: इसराईल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू 14 जनवरी से अपनी 4 दिन की भारत यात्रा का आरंभ करेंगे। सूत्रों ने यह जानकारी दी है। करीब 6 माह पहले भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहूदी राष्ट्र का दौरा किया था। वर्ष 1992 में दोनों देशों के बीच कूटनीतिक संबंध बनने के बाद बेंजामिन नेतन्याहू भारत का दौरा करने वाले इसराईल के दूसरे प्रधानमंत्री होंगे।  

करीब 15 साल पहले इजराइल के प्रधानमंत्री एरियल शेरॉन ने वर्ष 2003 में नई दिल्ली का दौरा किया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 जनवरी को अहमदाबाद में उनका स्वागत करेंगे। इससे पहले मोदी चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे का भी अपने गृह राज्य में स्वागत कर चुके हैं। नेतन्याहू 15 और 16 जनवरी को अपनी अधिकतर आधिकारिक बैठकें नई दिल्ली में करेंगे। वे 18 जनवरी को वापस इस्राइल रवाना होंगे।

Advertising