अमरीका में नेपाली महिला पर हमला, मेट्रो की पटरी पर फेंका

Thursday, Aug 24, 2017 - 05:12 PM (IST)

न्यूयॉर्क: अमरीका के न्यूयॉर्क में एक 49 वर्षीय नेपाली महिला बाल बाल बचीं जब एक अंजान व्यक्ति द्वारा उसे यहां मेट्रो की पटरी पर धक्का दे दिया गया लेकिन ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर पहुंचने से कुछ मिनट पहले ही महिला को सुरक्षित खींच लिया गया। नेल सैलॉन में काम करने वाली कमला श्रेष्ठा मंगलवार रात काम से घर जा रही थीं और वह भूमिगत प्लेटफॉर्म पर खड़ीं थीं जब एक आदमी उनके पास आया और उसने उसे धक्का देकर ट्रैक पर गिरा दिया।   


मीडिया खबर के मुताबिक उन्होंने कहा ट्रेन लगभग आने वाली थी।’’उन्होंने कहा उसी वक्त वह व्यक्ति आया और उसने कहा मैं तुम्हें मारने वाला हूं। वह बहुत शक्तिशाली था और उसने मुझे धक्का दे दिया।’’श्रेष्ठा भूमिगत पटरियों पर गिर गईं, उसका सिर किसी धातु से टकरा गया जिससे उसके सिर पर गहरा घाव हो गया। मदद के लिए चिल्लाने पर दो व्यक्तियों ने ट्रेन आने से पहले ही उसे वापस प्लेटफॉर्म पर खींच लिया। उसने बताया,‘‘मैंने किसी से कहा,‘मेरी मदद करो, मेरी मदद करो’ मैं बहुत डर गई थी। दो लड़कों ने मुझे अपना हाथ पकड़ाया और मुझसे जल्दी बाहर आने को कहा। उन्होंने मुझे बाहर निकाला,मुझे बहुत खुशी हुई कि उन्होंने मेरी मदद की।’’ उन्हें फौरन स्थानीय अस्पताल ले जाया गया और उनकी चोटों का इलाज किया गया। श्रेष्ठा ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया मुझे आज नया जीवन मिला है, दरअसल मुझे अच्छा लगा। आज मैं लगभग मर गई थी।’’ पुलिस धक्का देने वाले व्यक्ति की तलाश कर रही है।   

Advertising