नेपाल के PM ओली को भतीजी ने दान की किडनी, सफल रही ट्रांसप्लांट सर्जरी

Thursday, Mar 05, 2020 - 01:26 PM (IST)

 

इंटरनेशनल डेस्कः नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की बुधवार को की गई किडनी ट्रांसप्लांट सर्जरी सफल रही। ओली को उनकी भतीजी समक्षया संगरुला ने किडनी दान दी है। प्रधानमंत्री के मीडिया सलाहकार सूर्या थापा ने बताया कि त्रिभुवन यूनिवर्सिटी टीचिंग अस्पताल में उनकी सर्जरी सुबह दस बजे की गई और ऑपरेशन सफल रहा। उनकी नई किडनी अच्छे तरीके से काम कर रही है।

 

डॉ. प्रेमराज ग्यावली ने बताया कि उनके नृतत्व में मेडिकल टीम ने सर्जरी को अंजाम दिया। अस्पताल ने बयान जारी कर कहा है कि सर्जरी के बाद ओली की स्थिति स्थिर है और अच्छे संकेत मिल रहे हैं। हालांकि डोनर को अभी ऑब्जरवेशन में रखा गया है। बता दें कि ओली की यह सर्जरी दूसरी बार की गई है। इससे 12 साल पहले उन्होंने किडनी ट्रांसप्लांट सर्जरी कराई थी, जो भारत के अपोलो अस्पताल में की गई थी।

Tanuja

Advertising