चीन की सौर ऊर्जा से जगमगाया नेपाली प्रधानमंत्री कार्यालय

Wednesday, Apr 11, 2018 - 09:42 PM (IST)

काठमांडो: नेपाल में अपनी पैठ बढाते हुए चीन ने सौर ऊर्जा उत्पादन व्यवस्था स्थापित की है जो अब प्रधानमंत्री कार्यालय वाले सरकार के मुख्य प्रशासनिक इमारत परिसर ‘ सिंह दरबार ’ को रोशन कर रही है।

चीन ने जनवरी में 32 हजार से अधिक सौर ऊर्जा उत्पादन प्रणालियां नेपाल को दान में दी थीं ताकि उसकी घरेलू क्षमता में इजाफा हो और लोगों को बिजली मिल सके। 2015 में आए भयंकर भूकंप के बाद से यहां लोगों को बिजली की समस्या का सामना कर रहा है। 

चीन की मदद वाले ‘सोलर फोटोवाल्टिक प्रोजेक्ट’ के तहत सिंह दरबार की 21 इमारतों की छत पर सौर पैनल लगाए गए हैं। इनमें प्रधानमंत्री कार्यालय, वित्त मंत्रालय और ऊर्जा मंत्रालय तथा अन्य शामिल हैं। नवंबर 2016 में शुरू हुई परियोजना 14 महीने में पूरी हुई। नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली तथा नेपाल में चीन के राजदूत यू हांग ने कल संयुक्त रूप से नेपाली सरकार के केन्द्रीय सचिवालय में लगी सौर ऊर्जा उत्पादन प्रणाली का उद्घाटन किया।      

Pardeep

Advertising