भारत-चीन गतिरोध में नेपाल किसी का पक्ष नहीं लेगा: उप प्रधानमंत्री

Wednesday, Aug 09, 2017 - 02:04 PM (IST)

काठमांडो: नेपाल के उप प्रधानमंत्री कृष्ण बहादुर महारा ने कहा है कि उनका देश सिक्किम सेक्टर में भारत और चीन के बीच चल रहे गतिरोध में किसी का पक्ष नहीं लेगा।  


सीमा विवाद में किसी का पक्ष नहीं लेगा नेपाल
नेपाल के विदेश मंत्री का भी पदभार संभाल रहे महारा ने कहा कि नेपाल चाहता है कि भारत और चीन इस मुद्दे (डोकलाम मुद्दा)के हल के लिए शांतिपूर्ण राजनयिक माध्यमों का इस्तेमाल करे। उन्होंने कल संवाददाताओं से कहा,‘‘नेपाल नहीं चाहेगा कि इस सीमा विवाद में उसे इस ओर या उस ओर घसीटा जाए।’’ 


महारा ने कहा,‘‘मीडिया में आई कुछ खबरों में हमें एक ओर या दूसरी और घसीटे जाने की कोशिश की गई है लेकिन मैं यह स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि हमने इस विषय में कोई पक्ष नहीं लिया है।’’ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा 23 अगस्त से 27 अगस्त के बीच भारत की एक आधिकारिक यात्रा करेंगे और इसके लिए आवश्यक तैयारियां हो रही हैं। यात्रा के विस्तृत कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जाना अभी बाकी है। उन्होंने मीडिया कर्मियों को यह भी बताया कि चीनी उप प्रधानमंत्री वांग यांग आधिकारिक यात्रा पर 14 अगस्त को नेपाल आएंगे। 
 

Advertising