विदेशियों पर कड़ी नजर रखेगा नेपाल, नए दिशानिर्देश किए जारी

Friday, Jun 29, 2018 - 10:17 AM (IST)

काठमांडोः नेपाल की सरकार ने देश में रह रहे विदेशी नागरिकों पर कड़ी निगरानी रखने के लिए नये दिशानिर्देश को मंजूरी दी है। इसमें प्रावधान है कि जो लोग अवैध रूप से रह रहे हैं या वीजा का दुरुपयोग कर रहे हैं उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है।  गृह मंत्रालय ने विदेशी नागरिक निगरानी दिशानिर्देश को मंजूरी दे दी है। इस तरह की खबरें थीं कि कुछ विदेशी नागरिकों ने पर्यटक वीजा पर गैर सरकारी संगठनों , अंतरराष्ट्रीय संगठनों में नौकरी कर ली है और अपना व्यवसाय तक खोल लिया है।

गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक दिशानिर्देश का बड़ा उद्देश्य है कि यह सुनिश्चित किया जाए कि नेपाल आने वाले विदेशी वीजा नियमों का पालन करें और अवैध गतिविधियों में संलिप्त नहीं रहें।  सूत्रों ने बताया कि वीजा का दुरुपयोग कर नेपाल में अवैध रूप से या ज्यादा समय से रह रहे विदेशियों को गिरफ्तार किया जाएगा और आव्रजन विभाग को सौंप दिया जाएगा।  उन्होंने कहा कि कोई भी अगर सरकार के कामकाज में बाधा डालता है तो उस व्यक्ति को गिरफ्तार किया जाएगा और उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 

Isha

Advertising