आज पेश होगा नेपाल का पहला संघीय बजट

Tuesday, May 29, 2018 - 12:51 PM (IST)

काठमांडूः नेपाल में आज देश का  पहला संघीय बजट पेश होगा। बता दें कि पिछले साल तीन स्तरों पर चुनाव हुए हैं, जिसके बाद अब यह पहला बजट होगा।   वित्त मंत्री डॉ. युबराज खतिवडा  शाम 4 बजे के करीब सदन में बजट पेश करेंगे। युबराज ने बताया कि पिछले दशक में आर्थिक विकास की दर की औसत 4.3 फीसदी रही है, जिसके कि अब 5.9 फीसदी तक पहुंचने का अनुमान है। वहीं, जानकारों का मानना है कि विकास की ये दर छूने के लिए टैक्स में बढ़ोतरी करनी होगी, वरना संभव नहीं होगा। 

वहीं, बढ़ती महंगाई से निपटना भी नेपाल के बड़ी चुनौती है। पिछले 8 महीनों में ही महंगाई करीब 6 फीसदी तक बढ़ चुकी है, जबकि पिछले साल महंगाई 2.3 फीसदी तक ही बढ़ी थी। अनुमान है कि साल 2075/76 के लिए वित्त मंत्री करीब 16 ट्रिलियन डॉलर का बजट पेश करेंगे। दरअसल, साल 2015 में नेपाल में राजशाही खत्म हो गई औऱ नया संविधान लागू कर दिया गया। इसके साथ ही नेपाल लोकतांत्रिक गणतंत्र में बदल गया। नेपाल में इसे संविधान 2072 कहा गया, क्योंकि ईस्वी शताब्दी में मौजूदा वर्ष 2015 था लेकिन नेपाल में विक्रम संवत लागू है और तब संवत के अनुसार साल 2072 चल रहा था। 

 

Tanuja

Advertising