नेपाली नैशनल असैंबली सदस्यों का कार्यकाल लकी ड्रॉ से तय

Tuesday, Jun 19, 2018 - 10:49 AM (IST)

काठमांडूः नेपाली संसद के ऊपरी सदन नैशनल असेंबली (राष्ट्रीय सभा) के सदस्यों के कार्यकाल   सोमवार को  साल 2015 में आए नए संविधान के मुताबिक लकी ड्रॉ से तय किया गया जो 2 साल से 6 साल के बीच होगा।

नेपाल की संघीय संसद के ऊपरी सदन में कुल 59 सदस्य हैं। इनमें से 19 सदस्यों का कार्यकाल 2 साल का होगा, 20 सदस्यों का 4 साल का और बाकी सदस्यों का 6 साल का कार्यकाल होगा। ड्रॉ के परिणामों के मुताबिक, रामेशजंग रयामाझी, जितेंग्र नारायण देव, राम बहादुर थापा, गणेश प्रसाद तिमिलसिना, खिमलाल भट्टाराई, भाईराब सुंदर श्रेष्ठ और हरिराम चौधरी को 6 साल का कार्यकाल मिला है।

 बिना पोखरल, प्रमिला कुमारी, दिल कुमारी रावल, दीपा गुरुंग, अनिता देवकोटा, नंदा छपाई और इंदु कदरिया, नरपति लोहार, सिंह बहादुर बिश्वकर्मा, प्रकाश पंथ, महेश कुमार महारा, राम चंद्र राय और बिमला राय पुदेल भी 6 साल तक सेवा में बने रहेंगे। 

Tanuja

Advertising