नेपाल के उपप्रधानमंत्री श्रेष्ठ चीन दौरे पर जाएंगे, चीनी समकक्ष वांग यी से करेंगे बातचीत

Monday, Mar 25, 2024 - 01:45 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क : नेपाल के उपप्रधानमंत्री एवं विदेश मंत्री नारायण काजी श्रेष्ठ पद संभालने के बाद अपनी पहली आधिकारिक यात्रा पर रविवार रात को चीन के दौरे पर जाएंगे और इस दौरान वह अपने चीनी समकक्ष वांग यी के साथ बातचीत करेंगे।

विदेश मंत्रालय ने बिना कोई विवरण दिए एक बयान में कहा कि वांग के निमंत्रण पर अपनी नौ दिवसीय यात्रा के दौरान वह अपने चीनी समकक्ष के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे और उच्चस्तरीय गणमान्य व्यक्तियों से मुलाकात करेंगे।

अपनी चीन यात्रा से पहले विदेश मंत्री श्रेष्ठ ने रविवार को विभिन्न मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया। विदेश मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से मीडिया की खबरों में कहा गया है कि चीनी नेताओं के साथ अपनी बैठक के दौरान श्रेष्ठ मुख्य रूप से दोनों देशों के बीच हुए पिछले समझौतों को लागू करने पर ध्यान केंद्रित करेंगे।

Parveen Kumar

Advertising