ऑस्ट्रेलिया में नेपाल की राजदूत ने दिया इस्तीफा

Friday, Feb 08, 2019 - 11:53 AM (IST)

कैनबरा: मानव तस्करी के आरोपों का सामना कर रही ऑस्ट्रेलिया में नेपाल की राजदूत लक्की शेरपा ने विदेश मंत्रालय को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। शेरपा ने हालांकि खुद पर लगे आरोपों को निराधार बताया है। उन्होंने कहा कि मैंने नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दिया है लेकिन मैं खुद पर लगे आरोपों के लिए दोषी नहीं हूं। मुझ पर किसी ने इस्तीफे के लिए दबाव नहीं डाला था।

उल्लेखनीय है कि शेरपा के चालक वोंगचू शेरपा द्वारा एक टेलीविजन कार्यक्रम के दौरान साक्षात्कार में उन पर मानव तस्करी का आरोप लगाने के बाद नेपाल सरकार ने गत वर्ष दिसंबर में उन्हें ऑस्ट्रेलिया से वापस बुला लिया था।

Seema Sharma

Advertising