नेपाल में नववर्ष 2082 का जश्न, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दी शुभकामनाएं

punjabkesari.in Monday, Apr 14, 2025 - 07:01 PM (IST)

Kathmandu: नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल और प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने सोमवार को नेपाली नववर्ष विक्रम संवत 2082 पर शुभकामनाएं दीं। राष्ट्रपति के संदेश में कहा गया, "इस दिन मैं सभी लोगों से राष्ट्र की प्रगति और समृद्धि के लिए उत्साह के साथ एकजुट होने तथा साझा प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ने का आह्वान करता हूं।"

 

एक अलग संदेश में प्रधानमंत्री ओली ने कहा दिया कि समृद्ध राष्ट्र के निर्माण और अपने लोगों की खुशी सुनिश्चित करने के साझा लक्ष्य को प्राप्त करने के वास्ते प्रत्येक नागरिक को सकारात्मक सोच, व्यवहार और आंतरिक शक्ति अपनानी चाहिए।

 

देश-विदेश में रहने वाले नेपालियों को नववर्ष 2082 विक्रम संवत की शुभकामनाएं देते हुए ओली ने आशा व्यक्त की कि यह वर्ष सभी के जीवन में खुशी, शांति, समृद्धि, प्रगति, सफलता और नया उत्साह लेकर आएगा। नेपाल में सोमवार को विक्रम संवत कैलेंडर के अनुसार नववर्ष 2082 मनाया गया। बैशाख का पहला दिन नेपाली नववर्ष की शुरुआत है, जिसे पूरे नेपाल में धूमधाम से मनाया जाता है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News