दाऊद के नेपाल कनेक्शन का भंडाफोड़

Sunday, May 29, 2016 - 07:06 PM (IST)

काठमांडू: भारत की नकली करंसी और हथियारों की तस्करी करने वाले गैंग का नेपाल पुलिस ने आज पर्दाफाश किया है। इस गैंग की मदद दाऊद इब्राहिम कर रहा था। पिछले दिनों नेपाल में जाली नोट की खेप के साथ पकड़े गए भारतीय नागरिक वैजनाथ गुप्ता ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह मलेशिया में रह रहे पाकिस्तानी नागरिक अब्दुल रज्जाक के साथ मिलकर नेपाल में छोटे हथियार की स्मगलिंग करने की तैयारी में था।

गुप्ता ने पुलिस को बयान दिया है कि रज्जाक ने मलेशिया से पिस्तौल का एक खेप नेपाल के लिए रवाना कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार ये सभी दाऊद इब्राहिम के गुर्गे हैं जो अलग-अलग जगहों पर रह कर डी कंपनी की फेक करंसी, हथियारों की स्मगलिंग और ड्रग्स के धंधे कर रहे हैं। गुप्ता ने बताया कि वह रज्जाक के साथ फोन पर कोड वर्ड में बात करता था।

Advertising