नेपाल संसद ने चीन और दक्षिण अफ्रीका में दूतों के नामों का समर्थन किया

Wednesday, May 18, 2022 - 10:36 AM (IST)

काठमांडू: नेपाल की संसदीय सुनवाई समिति ने मानवाधिकार कार्यकर्ता विष्णु पुकार श्रेष्ठ को चीन में देश का नया दूत नियुक्त करने के प्रस्ताव का मंगलवार को सर्वसम्मति से समर्थन किया। संसदीय सचिवालय के सूत्रों ने बताया कि समिति ने दक्षिण अफ्रीका में नेपाल के प्रस्तावित राजदूत दान बहादुर तमांग के नाम को भी मंजूरी दे दी।

 

इससे पहले, प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में श्रेष्ठ को चीन और तमांग को दक्षिण अफ्रीका के दूत बनाने की सिफारिश की गई थी। मानवाधिकार कार्यकर्ता और संघर्ष पीड़ित श्रेष्ठ को सीपीएन (कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल) (माओइस्ट सेंटर) कोटे के तहत चीन में नेपाल के दूत के रूप में अनुशंसित किया गया था। अब सरकार औपचारिक घोषणा के लिए नए दूतों के नाम राष्ट्रपति को भेजेगी।  

Tanuja

Advertising