नेपाल में चीनी राजदूत की विवादास्पद टिप्पणी से गर्माई राजनीति

punjabkesari.in Thursday, Aug 01, 2024 - 07:28 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः नेपाल में  चीनी राजदूत की विवादास्पद टिप्पणी से राजनीति  गर्मा गई है। नेपाल के सांसदों ने हाल ही में चीनी राजदूत चेन सॉन्ग की टिप्पणियों पर नाराजगी जताई है। चेन सॉन्ग ने त्रिशुली नदी में लापता दो यात्री बसों की खोजी कार्रवाई के बारे में एक टिप्पणी की थी। ये बसें इस महीने की शुरुआत में एक बड़े भूस्खलन के दौरान नदी में बह गई थीं, जिसके बाद से बचाव अभियान जारी है।

 

चेन सॉन्ग की टिप्पणियों को सांसदों ने दुःख की इस घड़ी में नकारात्मक और असंवेदनशील बताया। उनका कहना है कि ऐसे वक्त में जब पूरे देश में गम और चिंता का माहौल है, ऐसी टिप्पणियाँ न केवल अनुचित हैं बल्कि संवेदनहीनता भी दर्शाती हैं। 

 

इस स्थिति पर प्रतिक्रिया देते हुए, सांसदों ने नेपाल सरकार से मांग की है कि वे चीनी राजदूत को तलब करें और उन्हें देश की संवेदनशीलता और वर्तमान हालात के प्रति उचित सम्मान दिखाने की आवश्यकता का एहसास कराएं। इस मामले में और कोई आधिकारिक बयान या कार्रवाई की जानकारी अब तक सामने नहीं आई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News