नेपाल को भारत के साथ अपने संबंधों से बड़ा लाभ मिला: देउबा

Saturday, Aug 12, 2017 - 12:57 AM (IST)

काठमांडो: नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने शुक्रवार को कहा कि उनके देश को भारत के साथ ऐतिहासिक संबंध से काफी लाभ मिला तथा नेपाल भारत के साथ अपना द्विपक्षीय संबंध और मजबूत करना चाहता है। देऊबा भारत की आजादी के सत्तर साल पूरे होने पर और पिछले सत्तर साल की उपलब्धियों पर आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे। 

नेपाल में भारत के राजदूत मनजीव सिंह पुरी ने इस कार्यक्रम की मेजबानी की जिसमें विदेश मंत्री सुषमा स्वराज एवं अन्य गणमान्य अतिथियों ने हिस्सा लिया। देउबा ने कहा, ‘‘नेपाल भारत के साथ ऐतिहासिक संबंध से काफी लाभान्वित हुआ है। मुझे अपनी अगली भारत यात्रा के दौरान दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात को लेकर बड़ी उम्मीदे है। ’’ इस मौके पर सुषमा स्वराज ने कहा, ‘‘भारत दुनिया में न केवल सबसे बड़ा लोकतंत्र है बल्कि सफल लोकतंत्र भी है। पिछले सात दशक में कभी ऐसा मौका नहीं आया जब सत्ता मतपत्र के बजाय बुलेट से हस्तांतरित हुई हो।’’  
 

Advertising