नेपाल के पूर्व पीएम सुशील कोइराला का निधन, PM मोदी ने जताया शोक

Tuesday, Feb 09, 2016 - 08:51 AM (IST)

काठमांडू: नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री और नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष सुशील कोइराला का मंगलवार सुबह उनके घर में निधन हो गया। कोइराला के गले के कैंसर का इलाज चल रहा था और इस बीच उन्हें निमोनिया भी हो गया था। कोइराला अपनी ही अगुवाई में 20 सितम्बर को लाए गए नए संविधान के अनुसार पीएम बनते बनते रह गए थे और अगले तीन महीने बाद हुए चुनावों में केपी ओली ने उन्हें हरा दिया।

कोइराला का निधन ऐसे वक्त में हुआ है जब दो हफ्ते बाद होने वाली नेपाली कांग्रेस की जनरल असेंबली की तैयारियां जोरों पर हैं। इस बीच वो पार्टी अध्यक्ष पद पर अपना कब्जा बनाए रखने की हरसंभव कोशिश कर रहे थे। कोईराला के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक व्यक्त किया। मोदी ने कहा कि कोइराला एक ऐसे नेता थे जिन्होंने नेपाल के लिए काफी कार्य किया है। मोदी ने ट्वीट किया कि भारत ने एक बहुत अच्छा दोस्त खो दिया है।

Advertising