दिल्ली से लौट रहे नेपाल एयरलाइंस के विमान के साथ हुआ हादसा

Tuesday, Sep 13, 2016 - 08:31 PM (IST)

काठमांडो: नेपाल के विदेश मंत्री प्रकाश शरण महत सहित करीब 150 यात्रियों के होश उस वक्त उड़ गए जब त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने के दौरान नेपाल एयरलाइंस के विमान का टायर फट गया। सभी यात्री सुरक्षित हैं, हालांकि विमान को हल्की क्षति पहुंची है। दिल्ली से काठमांडो वापस लौटे इस विमान का पिछला टायर फटने के कारण वह रन-वे पर ही अटक गया जिसके कारण देश के एकमात्र अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को कुछ देर के लिए बंद करना पड़ा।  
 
काठमांडो पोस्ट की खबर के अनुसार, नेपाल एयरलाइंस कॉरपोरेशन की एयरबस ए320 का टायर उतरने के दौरान फट गया। इस कारण हवाईअड्डे से विमानों की आवाजाही करीब एक घंटे के लिए रोकनी पड़ी।  विदेश मंत्री महत भारत की दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा से लौट रहे थे। वह बृहस्पतिवार से शुरू हो रही प्रधानमंत्री प्रचंड की यात्रा की तैयारियों के सिलसिले में नयी दिल्ली गए थे।  उतरने के दौरान टायर फटने से विमान को आंशिक क्षति पहुंची है। रन-वे में कुछ गडबड़ होने के कारण एेसा हुआ। विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं और उन्हें हवाई अड्डा टर्मिनल ले जाया गया है। हवाईअड्डा सूत्रों ने कहा कि वे विमान को रन-वे से हटाकर पार्किंग क्षेत्र में ले जाने का प्रयास कर रहे हैं।  सूत्रों ने कहा 158 सीट वाला विमान लुिबनी पूरा भरा हुआ था। 
 
Advertising