दो माह बाद हो जाएगी इस मासूम की मौत, पूरा शहर सितंबर में मना रहा क्रिसमस

Tuesday, Sep 18, 2018 - 07:36 PM (IST)

न्यूयार्कः सारी दुनिया में दिसंबर महीने में क्रिसमस की धूम होती है और लोग जोर-शोर से इसकी तैयारी करते हैं, लेकिन अमरीका के सिनसिनाटी शहर के एक कस्बे  में सितंबर महीने में ही क्रिसमस मनाया जा रहा है। इसकी वजह है 2 साल का मासूम  बच्चा ब्रॉडी जो ब्रेन कैंसर से जूझ रहा है।

डॉक्टरों के मुताबिक, उसके पास महज 2 महीने की जिंदगी बची है। ऐसे में, घरवालों ने बच्चे को खुशी देने के इरादे से तीन महीने पहले ही क्रिसमस मनाना शुरू कर दिया। कस्बे के बाकी लोग भी उनकी मदद कर रहे हैं। ब्रॉडी का इस साल मई में जब चेकअप करवाया गया तो डॉक्टरों ने उसे अंतिम स्टेज का कैंसर बताया।

ब्रॉडी चार दुर्लभ ईटीएमआर ट्यूमर (मल्टीलायरड रोसेट्स के साथ भ्रूण ट्यूमर) से जूझ रहा है।  ब्रॉडी की केमोथेरेपी शुरू की गई, लेकिन इलाज के तीन या चार महीने बाद भी उसकी हालत में कोई सुधार नजर नहीं आया। 

ब्रॉडी को अब 5वां ट्यूमर हो गया है।  इसके बाद 4 अगस्त से डाक्टरों ने ब्रॉडी का इलाज बंद कर दिया। डाक्टरों के अनुसार, उसके पास अब जिंदगी के गिने-चुने दिन ही बचे हैं। 

Tanuja

Advertising