वार्ता बेनतीजा, परमाणु हथियार पर किम-ट्रंप में नहीं हुआ करार

Friday, Mar 01, 2019 - 02:18 AM (IST)

हनोई: अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के बीच परमाणु शिखर वार्ता बिना किसी समझौते के वीरवार को अचानक समाप्त हो गई और ट्रंप ने कहा कि उन्होंने प्रतिबंध हटाए जाने की किम जोंग की मांगों को देखते हुए वहां से जाने का फैसला किया।

दोनों नेताओं के सिंगापुर में पहले ऐतिहासिक शिखर सम्मेलन के बाद यह उनकी बहुप्रतीक्षित दूसरी मुलाकात थी। दोनों नेता संयुक्त बयान पर हस्ताक्षर करने में असफल रहे और बातचीत बेनतीजा समाप्त हो गई। उत्तर कोरिया के परमाणु हथियारों को खत्म करने को लेकर दोनों नेताओं में कोई करार नहीं हो सका। किसी दस्तावेज पर हस्ताक्षर किए बिना दोनों नेता बैठक से हट गए। 

अमरीका ने प्रतिबंध हटाने की मांग ठुकराई:  अमरीका ने सभी प्रतिबंध हटाने की उत्तर कोरिया की मांग ठुकरा दी। ट्रंप ने बताया कि किम के साथ उनकी दूसरी शिखर वार्ता में कोई समझौता नहीं हुआ क्योंकि वह उत्तर कोरिया पर लगे सभी प्रतिबंध हटाने के इच्छुक नहीं थे।  

Pardeep

Advertising