म्यांमार हिंसा में करीब 400 लोगों की मौत: सेना प्रमुख कार्यालय

Friday, Sep 01, 2017 - 09:17 PM (IST)

यांगून: म्यांमार के राखाइन प्रांत में सांप्रदायिक हिंसा में करीब 400 लोग मारे गए हैं जिनमें ज्यादातर रोहिंग्या हैं। 

कमांडर इन चीफ मिन आंग लैंग के कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, ‘‘30 अगस्त तक आतंकवादियों के 370 शव मिले हैं। ’’ इस बयान में रोहिंग्या आतंकवादियों की ओर इशारा किया गया है। बयान के अनुसार आठ दिन के संघर्ष के दौरान 15 सुरक्षाकर्मी और 14 नागरिक भी मारे गए। बयान फेसबुक पर पोस्ट किया गया। 

Advertising