कांगो में इबोला से लगभग 1000 लोगों की मौत: संरा

Friday, May 03, 2019 - 10:04 PM (IST)

जिनेवाः संयुक्त राष्ट्र ने शुक्रवार को कहा कि लोकतांत्रिक कांगो गणराज्य में इबोला महामारी से लगभग एक हजार लोगों की मौत हो चुकी है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के स्वास्थ्य आपात कार्यक्रम के कार्यकारी निदेशक माइकल रयान ने जिनेवा में पत्रकारों से कहा, ‘‘हम एक कठिन और अस्थिर स्थिति से निपट रहे हैं।''

उत्तर किवु और इटुरी प्रांतों में एक मई तक इबोला के 1,510 मामले सामने आए थे और इससे 994 लोगों की मौत हुई थी। रयान ने कहा कि डब्ल्यूएचओ को शुक्रवार को ताजा जानकारी मिलने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर एक हजार के पार होने की ‘‘आशंका'' है।

Pardeep

Advertising