दुनिया के सबसे बदसूरत कुत्तों ने जीता लोगों का दिल (देखें तस्वीरें)

Saturday, Jun 24, 2017 - 05:07 PM (IST)

कैलिफोर्नियाः अमरीका में हर साल दुनिया के सबसे कुरूप डॉग प्रतियोगिया का आयोजन किया जाता है। उत्तरी कैलिफोर्निया में करवई गई 29वीं वार्षिक कुरूप डॉग प्रतियोगिता में इस बार नेपोलियन मास्टिफ़ मार्था नामक कुत्ते ने ये खिताब अपने नाम किया। 

सबसे भद्दी व आलसी 3-वर्षीय, 57 किलोग्राम मार्था शुरू से ही उत्तरी कैलिफोर्निया की भीड़ की पसंदीदा रही।  मार्था ने 13 अन्य कुत्तों को हराया, जिनमें से अधिकांश पुराने, छोटे कुत्ते हैं जो प्रतिस्पर्धा पर हावी रहे।इनमें एक 16 वर्षीय ब्रुसेल्स ग्रिफ़ोन-पग जो प्रतियोगिता में सबसे पुराना था, दूसरे स्थान पर आया जबकि चेस, 14 वर्षीय चीनी क्रेस्टेड-हार्के ने तीसरा स्थान  हासिल किया।

Advertising