NDP MLA जगरूप बराड़ से खास बातचीत(video)

Thursday, Jul 12, 2018 - 03:28 PM (IST)

इंटरनैशनल डेस्कः कनाडा की सियासत में पंजाब के नाम रोशन कर रहे NDP MLA जगरूप बराड़  4 बार लगातार एमएलए बन चुके है। पंजाब केसरी के प्रतिनिधी नरेश कुमार और रमनदीप सिंह सोढी के साथ खास बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि विदेशियों के कनाडा के लोग अपने घर का दरवाजा ही नहीं बल्कि अपने दिल भी खोल देते है। बाहर से आने वालो लोगों को ध्यान कनाडा के लोग और यहां की सरकार बखूबी रखते है। अपने बारे में बताते हुए जगरूप ने बताया कि वह पंजाब में नेशनल बासकिट बाल टीम के खिलाड़ी रह चुके है।

कैनेडा का हैलथकेयर सिस्टम को उन्होंने सब से बढ़िया बताया । उनका कहना है कि यहां पर लोगों की हैल्थ संबंधी हर चीज का ख्याल रखा जाता है। उन्होंने बताया कि जल्द ही सरी में नए हस्पताल और  स्कूल खोले जाएंगे। जगरूप मे दावा किया कि कनाडा में कुल 1 लाख 14 हजार घरों को वर्किग क्लास बनाया जाएगा। चुनाव दौरान  किए वायदों के संबंध में उन्होंने कहा कि 'कैनेडा में वायदे किये ही नहीं निभाये भी जाते है'। 
 

Isha

Advertising