26/11 पर बयान पर फंसे नवाज शरीफ, चल सकता है देशद्रोह का मुकदमा

Tuesday, May 15, 2018 - 04:03 PM (IST)

इस्‍लामाबादः पाकिस्‍तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ मुंबई आतंकी हमलों को लेकर दिए गए अपने बयान को लेकर फसते नजर आ रहे है। सोमवार को पाक संसद में पाकिस्‍तान मुस्लिम लीग की सहयोगी पार्टी जेयूआई-एफ की ओर से हो रही चर्चा के दौरान ही जांच की मांग की गई है। इसके साथ ही जेयूआई-एफ ने विपक्ष के साथ मिलकर इस बयान पर शरीफ की एक सुर में आलोचना भी की। पार्टी ने इसके साथ ही नवाज की ओर से दिए गए बयान की टाइमिंग पर भी सवाल उठाए हैं। इमरान खान की पार्टी पीटीआई ने तो नवाज के खिलाफ देशद्रोह का केस तक चलाने की मांग कर डाली है। पार्टी का कहना है कि उन्‍होंने प्रधानमंत्री बनते समय जो शपथ ली थी, उसे तोड़ा है और साथ ही वह भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पाक-विरोधी एजेंडा आगे बढ़ा रहे हैं।

जेयूआई-एफ के नेता मौलाना गफूर ने कहा कि नवाज का बयान देश की सुरक्षा के लिए खतरा है। इसके साथ ही एक और सांसद तल्‍हा महमूद ने कहा कि शरीफ का बयान ऐसे समय में आया है जब देश चुनावों की तैयारी में लगा हुआ है। महमूद भी जेयूआई-एफ के नेता हैं। उन्‍होंने कहा, 'इस तरह के बयानों से नवाज शरीफ को उनके हितों को साधने में मदद मिल सकती है लेकिन यह बयान देश के लिए खतरा हो सकता है।' उन्‍होंने कहा कि पाकिस्‍तान पर पहले ही अंतरराष्‍ट्रीय समुदाय की तरफ से काफी दबाव है। 
 

Isha

Advertising