PAK लौटेंगे शरीफ, अपने खिलाफ चल रहे मामलों का करेंगे सामना

Wednesday, Sep 06, 2017 - 04:47 PM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के निर्वासित प्रधानमंत्री नवाज शरीफ अपने खिलाफ चल रहे मामलों का सामना करने के लिए इस शुक्रवार पाकिस्तान लौट सकते हैं। कुछ दिनों से वह अपनी बीमार पत्नी के पास लंदन में हैं, जिनकी गले के कैंसर के इलाज के सिलसिले में सर्जरी हुई है।

8 सितंबर को लंदन से PAK लौट सकते हैं शरीफ
पनामा पेपर मामले में 28 जुलाई को पाकिस्तान की शीर्ष अदालत ने उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया था। उनकी पत्नी कुलसुम लाहौर की एनए-120 सीट से चुनाव लड़ रही है, जो उनके (नवाज के) अयोग्य घोषित किए जाने के बाद खाली हुई है। पिछले सप्ताह, शरीफ अपनी पत्नी से मिलने लंदन गए थे,जिनकी लिफोमा (गले के कैंसर) की सफल सर्जरी हुई है। पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) के राजनीतिक सचिव सीनेटर आसिफ किरमानी ने बताया कि शरीफ (67) आठ सितंबर को लंदन से पाकिस्तान लौट सकते हैं। किरमानी ने मीडिया से बाताचीत के दौरान कहा,‘‘वह वापसी पर, न केवल जवाबदेही अदालत में अपने खिलाफ चल रहे मामलों का सामना करेंगे, बल्कि खैबर पख्तूनख्वा प्रांत से अपने जनसंपर्क अभियान के दूसरे चरण की शुरूआज भी करेंगे।’’

भ्रष्टाचार तथा धन शोधन के आरोपों का सामना कर रहे शरीफ के देश वापस न लौटने की अफवाहों के बीच उनकी वापसी की यह खबर आई है।राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो(एनबीए) शरीफ और उनके बच्चों के खिलाफ चार मामले दर्ज करने वाला है। ब्यूरो नवाज और उनके बच्चों हसन, हुसैन और मरियम, दामाद कप्तान (सेवानिवृत्त) सफदर और वित्त मंत्री मोहम्मद इशाक डार के खिलाफ कल जवाबदेही अदालत में चार मामले दर्ज करने वाला है। शरीफ के परिवार के सदस्यों की विदेशों में संपत्ति की जांच के संबंध में ये मामले दर्ज किए जा रहे हैं। एनएबी के एक प्रवक्ता ने बताया कि यह चार मामले लंदन में ऐवनफील्ड संपत्तियों, अजीज स्टील मिल्स, हिल मेटर कंपनी और शरीफ के परिवार की अन्य कंपनियों के संबंध में दर्ज किए जाएंगे।पीएमएल-एन ने बताया कि शरीफ एबटाबाद में 10 सितंबर को एक रैली कर अपने जनसंपर्क अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत करेंगे।  

Advertising