नवाज शरीफ की पत्नी कुलसुम ने उपचुनाव में 35 हजार से ज्यादा वोटों से दर्ज की जीत

Tuesday, Sep 19, 2017 - 12:09 AM (IST)

इस्लामाबादः नवाज शरीफ की पत्नी कुलसुम नवाज ने लाहौर की एनए-120 सीट पर उपचुनाव में जीत दर्ज कर ली है। रविवार को इस संसदीय सीट के लिए वोटिंग हुई थी और इसी दिन नतीजे आने थे।

बीते 28 जुलाई को पनामा पेपर्स मामले में नवाज शरीफ के अयोग्य ठहराए जाने के बाद यह सीट खाली हुई थी। इस सीट पर कुलसुम और इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ की उम्मीदवार डॉक्टर यासमीन राशिद के बीच नजदीकी मुकाबला माना जा रहा था।

शरीफ परिवार का मजबूत गढ़ मानी जाने वाली इस सीट पर 3,20,000 से अधिक मतदाता हैं। मतदान संपन्न होने के साथ ही मतगणना आरंभ हो गया था। देर शाम आए नतीजों में रशीद को 28,000 और कुलसूम नवाज ने 35,600 वोटों से जीत दर्ज की।

 वहीं, कुलसुम के बीमार रहने की वजह से उनकी बेटी ने मरियम नवाज ने पूरे चुनाव प्रचार का कैंपने संभाला था। इस चुनाव में नवाज शरीफ की बेगम कुलसुम ने 61,254 वोट हासिल करके जीत दर्ज की। वहीं, इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ की प्रत्याशी यास्मीन राशिद को 47,066 वोट मिले।

Advertising