नावज शरीफ ने सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका की दाखिल

Tuesday, Aug 15, 2017 - 11:46 PM (IST)

इस्लामाबाद: पानामा पेपर्स मामले में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री ने सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर की है। मंगलवार को दायर की गई याचिकाओं में अदालत से फैसले पर पुनः विचार करने का आग्रह किया गया है। इस दौरान उन्होंने कोर्ट में तीन अलग-अलग याचिकाएं दायर की। 

बता दें, सुप्रीम कोर्ट की पांच सदस्यीय पीठ ने पिछले महीने शरीफ को इमानदारी नहीं बरतने के लिए अयोग्य ठहराया। पाकिस्तान की शीर्ष अदालत ने कहा कि पनामा पेपर्स घोटाला मामले में बच्चों सहित उनके खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला चलाया जाएगा। इस फैसले के बाद प्रधानमंत्री को पद छोड़ना पड़ा।

शरीफ के वकील ख्वाजा हैरिस के मुताबिक उन्होंने तीन समीक्षा याचिकाएं दायर की हैं। ये तीनों याचिकाएं इमरान खान, शेख राशिद और सिरजुल हक की ओर से शीर्ष कोर्ट की लाहौर रजिस्ट्री में दायर की गई अर्जियों के जवाब में दायर की गई हैं।

गौरतलब है कि पीएमएल-एन के मुखिया शरीफ की इस्लामाबाद से लाहौर तक रोड शो शुरू करने के पहले ही याचिका दायर करने का फैसला लिया गया था। लेकिन पूरे प्रकरण में वकीलों ने मामला तैयार करने के लिए समय लिया। इसके चलते इतना समय लग गया। 

Advertising