भ्रष्टाचार के मामलों में नवाज शरीफ की अपील खारिज

Friday, Nov 17, 2017 - 12:25 AM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के अपदस्थ प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को शुक्रवार को एक और झटका उस वक्त लगा जब प्रधान न्यायाधीश ने पनामा पेपर्स केस से जुड़े उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के 3 मामलों को एक साथ जोडऩे की उनकी अपील खारिज कर दी। 

विशेष एहतिसाब अदालत ने 8 नवम्बर को शरीफ के खिलाफ कौमी एहतिसाब ब्यूरो (एन.ए.बी.) की ओर से दायर 3 मामलों को एक साथ जोड़ने की पूर्व प्रधानमंत्री की अर्जी खारिज कर चुकी है। प्रधान न्यायाधीश साकिब निसार ने पनामा पेपर्स मामले में कौमी एहतिसाब ब्यूरो की ओर से दायर 3 मामलों को एक साथ जोडऩे की पूर्व प्रधानमंत्री की कक्ष में सुनवाई करने की अपील खारिज कर दी। रिपोर्ट में कहा गया है कि इसका मतलब होगा कि शरीफ परिवार 3 अलग-अलग मामलों की सुनवाई का सामना करेगा। 

Advertising