मरियम ने मां की तरफ से लाहौर उपचुनाव के लिए प्रचार शुरू किया

Saturday, Aug 26, 2017 - 06:30 PM (IST)

लाहौर: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की सियासी वारिस मरियम नवाज ने नेशनल असेंबली की लाहौर सीट के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए प्रचार शुरू किया जो उनकी बीमार मां लड़ रही हैं।  


शरीफ की पत्नी कुलसूम नवाज अपनी बीमारी के बावजूद 17 सितंबर को होने वाले नेशनल असेंबली का चुनाव लड़ेंगी। उनका लंदन में गले के कैंसर का इलाज चल रहा है। 43 वर्षीय मरियम एनए-120 सीट पर होने वाले चुनाव में प्रचार को लेकर मुख्य भूमिका निभा सकती हैं जो पनामा पेपर मामले में 28 जुलाई को उच्चतम न्यायालय द्वारा शरीफ को अयोग्य ठहराए जाने के बाद खाली हुई है।  


‘द नेशन’ की खबर के मुताबिक, मरियम जति उमरा से एक रैली के साथ निकलीं। जति उमरा शरीफ परिवार का घर है। मरियम के साथ पाकिस्तानी मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के बड़ी संख्या में समर्थक थे। मॉडल टाउन पहुंचने के बाद पीएमएल-एन के स्थानीय नेतृत्व ने उपचुनाव के संबंध में बैठक की।  वरिष्ठ नेता परवेज मलिक, परवेज राशीद और लाहौर के मेयर बैठक में मौजूद थे।  

Advertising