नवाज शरीफ के दामाद की गिरफ्तारी का खुलासा करने वाले लापता पत्रकार घर वापस लौटा, कटघरे में इमरान सरका

Monday, Oct 26, 2020 - 12:23 PM (IST)

इस्लामाबाद: नवाज शरीफ के दामाद सफदर के गिरफ्तारी का खुलासा करने वाले पत्रकार लापता पत्रकार अली इमरान शनिवार शाम कराची में अपने घर वापस लौट आया है। इमरान सैयद जियो न्यूज में वरिष्ठ संवाददाता के पद पर कार्य करते हैं। घर पहुंचने के बाद सैयद ने अपनी पत्नी के साथ फोन पर संपर्क किया। उन्होंने उनको बताया कि वे सुरक्षित लौट आए हैं और उन्हें शारीरिक तौर किसी तरह की कोई हानि नहीं पहुंचाई गई हैं। वहीं सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने सिंध पुलिस को पत्रकार की सुरक्षा सुनिश्चित करने के आदेश दिए हैं। मुराद अली शाह ने कहा कि पत्रकारों के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई काफी निंदनीय हैं। मुझे हर घंटे सैयद मामले पर एक प्रगति रिपोर्ट चाहिए।

आपको बतां दे कि पाकिस्तान के जियो न्यूज से जुड़े एक वरिष्ठ पत्रकार कराची में गुम हो गए थे। मीडिया आउटलेट ने शनिवार को इस बात की पुष्टि की थी। जियो न्यूज के अनुसार इमरान सईद शनिवार की रात करीब 8 बजे घर के पास में ही स्थित बेकरी तक गए थे और उसके बाद से नहीं लौटे हैं।  जियो न्यूज ने इस बारे में बयान जारी कर कहा था कि अली इमरान सैयद शुक्रवार शाम को अपने घर से निकले थे और परिवार को बताया था कि वह आधे घंटे में लौट आएंगे, लेकिन अब तक वापस नहीं आए। उनकी पत्नी ने बताया कि उनकी कार घर के बाहर खड़ी है और उनका मोबाइल फोन भी घर पर ही है। इमरान सईद के नहीं लौटने से परिवार वाले तनाव में हैं और प्रधानमंत्री इमरान खान की सरकार एक बार फिर से विवादों में आ गई है। 
 

Anil dev

Advertising