लंदन से लौटे नवाज, कल अदालत में होंगे पेश

Monday, Sep 25, 2017 - 05:09 PM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद से हटाए जा चुके नवाज शरीफ पनामा पेपर लीक मामले में भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों का सामना करने के लिए सोमवार को ब्रिटेन से स्वदेश लौट आए। वह बीते 31 अगस्त से अपनी पत्नी कुलसुम नवाज के पास लंदन में थे जो वहां गले के कैंसर का इलाज करा रही हैं।

पार्टी पदाधिकारियों ने बताया कि शरीफ (67) ने अपने छोटे भाई एवं पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से विमर्श के बाद स्वदेश लौटने का फैसला किया। पाकिस्तान मुस्लिम लीग- नवाज (पीएमएल-एन) के अधिकारियों ने बताया कि शरीफ इस्लामाबाद स्थित पंजाब भवन में ठहरेंगे और 2 दिन पार्टी के नेताओं के साथ बैठक करेंगे। शरीफ के प्रवक्ता आसिफ किरमानी ने संवाददाताओं को बताया पूर्व प्रधानमंत्री मंगलवार को जवाबदेही अदालत में पेश होंगे। 
 

Advertising