राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो के समक्ष नहीं पेश हुए नवाज

Sunday, Feb 11, 2018 - 01:06 AM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एन.ए.बी.) के समक्ष शनिवार को उपस्थित नहीं हुए। एन.ए.बी. ने शरीफ को रावलपिंडी स्थित उसके कार्यालय में पेश होकर फ्लैगशिप इन्वैस्टमैंट और अल-अजिजिया मिल्स मामले में अपना बयान दर्ज कराने के लिए तलब किया था। 

सूत्रों के अनुसार एन.ए.बी. ने ब्रिटेन और सऊदी अरब से शरीफ परिवार के विरुद्ध नए तथ्य एकत्र कर पूरक संदर्भ प्रस्तुत करने का फैसला किया है। पूरक संदर्भ अगले शनिवार को दाखिल किए जाएंगे। एन.ए.बी. अधिकारियों ने संबंधित मामलों में गवाहों के बयान दर्ज कर लिए हैं। हालांकि शरीफ को पूरक संदर्भ के सिलसिले में हाल ही में कई बार तलब किया गया लेकिन वह पेश नहीं हुए।
 

Advertising