गिरफ्तारी से बचने के जुगाड़ में नवाज, बेटी के साथ जल्द लौटेंगे पाक

Monday, Jul 09, 2018 - 01:40 PM (IST)

इस्लामाबादः पाकिस्तान में 25 जुलाई को होने वाले आम चुनावों से पहले पनामा पेपर्स कांड में गिरफ्तारी की आशंका के बीच पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज ने कहा है कि वह और उनके पिता 13 जुलाई को पाकिस्तान वापस आ जाएंगे।समाचार एजैंसी ANI के मुताबिक मरियम का बयान तब आया है जब पनामा पेपर्स मामले में पाकिस्तान की एहतिसाब (जवाबदेही) अदालत ने शुक्रवार को पनामा पेपर्स कांड से जुड़े भ्रष्टाचार के तीन मामलों में से एक में अपदस्थ प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को 10 साल की कैद की सजा सुनाई ।

 इसी मामले में  मरियम को 7 साल की कैद की सजा सुनाई  गई है। पाकिस्तानी न्यूज चैनल जियो टीवी के मुताबिक लंदन में मीडिया से बातचीत के दौरान मरियम ने कहा है कि कोर्ट के फैसले को चुनौती देने के लिए उचित प्रक्रिया के तहत न्यायिक सलाह ली जा रही है।उनके वकील कोर्ट के फैसले की विवेचना कर न्यायिक उपायों की संभावना तलाश रहे है।

Tanuja

Advertising