गिरफ्तारी के बाद इन जेलों में रहेंगे बेटी मरियम और नवाज

Thursday, Jul 12, 2018 - 12:24 PM (IST)

 लाहौर: भ्रष्टाचार मामले में पाकिस्तान के अपदस्थ प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और उनकी बेटी मरियम शरीफ को सजा सुनाए जाने के बाद पाकिस्तान की राजनीति में भूचाल आ गया है। एक तरफ जहां शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग- नवाज (पीएमएल-एन) ने 25 जुलाई को होने जा रहे आम चुनाव में मरियम नवाज की जगह 2 अन्य उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारने का फैसला लिया है, वहीं दूसरी तरफ गृह विभाग दोनों को पाकिस्तान पहुंचते ही गिरफ्तार कर जेल ले जाने की तैयारी में जुट गया है।

डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, नवाज शरीफ और मरियम के लाहौर पहुंचते ही  गिरफ्तार कर लिया जाएगा। अखबार ने गृह मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से लिखा है कि नवाज शरीफ को पूर्व संसद सदस्य होने के नाते 'बेहतर वर्ग' श्रेणी के जेल में रखा जाएगा लेकिन अगर मरियम जेल में 'लग्जरी सेवाएं' चाहती हैं तो उन्हें पहले यह साबित करना होगा कि वह सालाना 6 लाख या फिर उससे ज्यादा का इंकम टैक्स भरती हैं।  रिपोर्ट में कहा गया है कि उन्हें तब तक सामान्य जेल में रखा जाएगा जब तक वो खुद बेहतर वर्ग श्रेणी की सुविधाओं के लिए आवेदन नहीं करते। हालांकि, उन्हें जेल में एयर कंडीशनर या रेफ्रिजरेटर नहीं दिया जाएगा। 

गृह विभाग  के हवाले से रिपोर्ट में बताया गया है कि नवाज शरीफ के दामाद कैप्टन मोहम्मद सफदर अवान (सेवानिवृत्त) भी इन सेवाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि मंगलवार तक उन्होंने ऐसी किसी सुविधा के लिए आवेदन वहीं किया था इसलिए उन्हें सामान्य जेल में रखा गया है।  आपको बता दें कि सफदर को सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच रावलपिंडी की अदियाला जेल भेजा गया था।उन्हें भ्रष्टाचार के मामले में एक साल की सजा दी गई है।  भ्रष्टाचार मामले में नवाज शरीफ को 10 साल और उनकी बेटी मरियम को 7 साल की सजा सुनाई गई है । 

Tanuja

Advertising