अदालत में बोले नवाज- विदेशों से मिला 77 प्रतिशत धन बेटी को उपहार में दिया

Saturday, Nov 17, 2018 - 02:02 PM (IST)

इस्लामाबाद: भ्रष्टाचार के मामले का सामना कर रहे पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने शुक्रवार को स्वीकार किया है कि विदेशों से जो धन उन्हें मिला था, उन्होंने उसमें से 77 प्रतिशत अपनी बेटी मरियम नवाज को उपहार में दे दिया था।

शरीफ शुक्रवार को इस्लामाबाद में लगातार तीसरे दिन जवाबदेही न्यायालय के समक्ष पेश हुए। उन्होंने 151 सवालों में से 120 का उत्तर देकर अपने बयान दर्ज कराए। इस दौरान शरीफ इस बात पर अड़े रहे कि अल अजीजिया स्टील मिल्स की बिक्री से संबंधित किसी लेन-देन का वह हिस्सा नहीं रहे। पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि विदेशों से जितना धन उन्हें मिला, उसका उल्लेख कर विवरणी में है और वह अपनी इच्छानुसार इसे खर्च करने के लिए स्वतंत्र थे। 

पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि उनके पुत्र हसन और हुसैन के बयान संयुक्त जांच दल (जेआईटी) के समक्ष उनकी मौजूदगी में दर्ज नहीं किए गए। उन्होंने कहा कि पुत्रों से जुड़े किसी बयान को उनके खिलाफ साक्ष्य में रूप में प्रस्तुत नहीं किया जा सकता है। न्यायालय ने मामले की सुनवाई सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी।

Tanuja

Advertising